Self Add

फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में इंडिगो एयरलाइन्स में उड़ने से मना कर दिया

फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में इंडिगो एयरलाइन्स में उड़ने से मना कर दिया। उन्हें कोलकाता का सफ़र तय करना था। इसके लिए उन्होंने दूसरी एयरलाइन्स की सेवा ली। अनुराग ने इंडिगो को अलावा एयर इंडिया, गो एयर और स्पाइस जेट से भी सफ़र ना करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि इन्हीं चारों एयरलाइन्स ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को एक टीवी पत्रकार से बहस के बाद बैन कर दिया था।

अनुराग कश्यप ने इस मामले पर टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा, ‘मैं सुबह 4 बजे उठ जाऊंगा, लेकिन इंडिगो से सफ़र नहीं करूंगा।’ अनुराग ने सुबह चार बजे उठकर दूसरी एयरलाइन्स से सफ़र भी किया। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के भी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में इस कदम को कुणाल कामरा के समर्थन में बताया।

इंडियन एक्सप्रेम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग कश्यप ने कोलकाता में एक फ़िल्म फेस्टिवल का उद्धाटन भी किया। इंवेट को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘जिस तरीके से घटनाएं हो रही हैं, इस वजह से यह फैसला लेना पड़ा। एक मंत्री ने कहा कि कुणाल कामरा को एयर इंडिया से उड़ने की अनुमति नहीं है। उसके अलावा उन्होंने दूसरे एयरलाइन्स से भी ऐसा करने को कहा। एयरलाइन्स ने सरकार को खुश करने की कोशिश की। बिना किसी ऑफ़िशियल निर्देश, बिना किसी जांच, उन्होंने इस आदमी को बैन कर दिया। उन्होंने पायलटों से बात करने की जहमत तक नहीं उठाई। मैं तब तक इन चार एयरलाइन्स में सफ़र नहीं करूंगा, जब तक कुणाल कामरा को अनुमति नहीं दी जाएगी।’

आपको बता दें कि अनुराग कश्यप के अलावा कई और बॉलीवुड सेलेब्स कुणाल कामरा के समर्थन में अपनी राय रख चुके हैं। इसमें डायरेक्टर अनुभव सिन्हा, हंसल मेहता, स्वारा भास्कर और रवीना टंडन जैसी हस्तियां शामिल हैं। गौरतलब है कि चारों एयरलाइन्स के खिलाफ़ कुणाल कामरा ने मानहानि का मुकदमा किया है। उन्होंने चारों कंपनियों से 25 लाख मुआवज़े की मांग भी की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea