पाकिस्तान की आधी टीम लौटी
India vs Pakistan U19 ICC Cricket World Cup Semi Final Match Live: भारत और पाकिस्तान की युवा टीम के बीच आइसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम के कप्तान रोहैल नजीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने 34.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं।
India vs Pakistan U19 World Cup Semi Final Match Scorecard
पाकिस्तान की पारी, हैदर अली की फिफ्टी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को पहला झटका पारी के दूसरे ओवर में लगा। मोहम्मद हुरैरा को सुशांत मिश्रा ने 4 रन के निजी स्कोर पर दिव्यांश सक्सेना के हाथों कैच आउट कराया। भारत को दूसरा विकेट रवि विश्नोई ने दिलाई । फहाद को उन्होंने अथर्व अनकोलेकर के हाथों कैच करवाया। पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज हैदर अली ने 70 गेंदों में 9 चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ा। हालांकि, 56 रन के निजी स्कोर पर वे यशस्वी जायसवाल की गेंद पर रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट हो गए।
पाकिस्तान टीम को चौथा झटका कासिम अकरम के रूप में लगा जो 9 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। वहीं, पाकिस्तानी टीम को पांचवां झटका मोहम्मद हारिस के रूप में लगा जो 21 रन बनाकर अथर्व अंकोलेकर की गेंद पर दिव्यांश सक्सेना के हाथों कैच आउट हुए।
इस महामुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे हैं, जबकि पाकिस्तान की वही प्लेइंग इलेवन है जो अफगानिस्तान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में उतरी थी।
India U19 टीम की प्लेइंग इलेवन
प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश सक्सेना, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर और सुशांत मिश्रा।
पाकिस्तान अंडर 19 टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहैल नजीर(कप्तान और विकेटकीपर), अब्बास अफरीदी, हैदर अली, मोहम्मद हारिस, कासिम अकरम, आमिर अली, फहद मुनीर, इरफान खान, मोहम्मद हुरैरा, ताहिर हुसैन और मोहम्मद आमिर खान ।
क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से एकदूसरे के चिरप्रतिद्वंदी देश यानी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। मौका भी बड़ा है, क्योंकि ये आइसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल है। इस मैच को जो टीम जीतेगी वो वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी और जो टीम हारेगी उसका अंडर 19 विश्व कप का सफर समाप्त हो जाएगा। ऐसे में प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर पांचवीं बार विश्व विजेता बनने के एक कदम और करीब हो जाएगी।
भारत और पाकिस्तान की सीनियर टीम की लड़ाई तो क्रिकेट के मैदान पर काफी मशहूर है, लेकिन इन दोनों देशों के बीच अंडर 19 के स्तर के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें लगभग बराबरी पर हैं। अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान अब तक 9 बार भिड़े हैं, जिसमें से 5 बार पाकिस्तान को जीत मिली है, जबकि 4 बार भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है।
हैरान करने वाली बात ये भी है कि भारत ने आइसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के पिछले 3 मुकाबलों में पाकिस्तान को बुरी तरह धूल चटाई है। पाकिस्तान ने भारत से अंडर 19 वर्ल्ड कप में एक मुकाबला ज्यादा जीता है। ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम पाकिस्तान से वर्ल्ड कप का हिसाब बराबर करना चाहेगी।