आप नेता संतोष यादव ने आम आदमी पार्टी विधानसभा प्रत्याशियों के साथ दिल्ली की गलियों में तूफानी दौरा किया
दिल्ली / फरीदाबाद : आम आदमी पार्टी को जिताने के लिये तुग़लकाबाद विधानसभा के कोर्डिनेटर और एन आईटी 86 विधानसभा फरीदाबाद से प्रत्यासी रहे संतोष यादव खूब पसीना बहा रहे है।और सन्तोष यादव कहना है कि इस बार दिल्ली की जनता काम पर वोट करेगी ,अब वो जमाने गए जब धर्म और जाति पाती पर मतदान होता था।इस बार भाजपा और कांग्रेस का दिल्ली में सूपड़ा साफ होगा और आम आदमी पार्टी पूरे बहुमत से सरकार बनाएगी।
आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमे मुख्य रूप से भोजपुरी भाषा को आठवे अनुछेद में डालना और सीवर सफाई कर्मचारी की कार्य करते समय मौत होने पर शहीद सैनिक और शहीद पुलिस की तरह एक करोड़ रुपये दिया जाएगा और फ्री बिजली,पानी,शिक्षा,स्वास्थ्य के आगे भी योजना जारी रहेगी का गारंटी दिया।
इस मौके पर संतोष यादव ने तुगलकाबाद विधानसभा प्रत्यासी सहीराम पहलवान के साथ पैदल यात्रा की और जन जन से मुलाकात की।