Self Add

गांव अलावलपुर व सागरपुर में लाखों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन देखें लिस्ट

फरीदाबाद : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने पृथला क्षेत्र की जनता से किए विकास के वायदे को निभाते हुए क्षेत्र के गांव सागरपुर और अलावलपुर में जहां लाखों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया वहीं दोनों गांवों के विकास के लिए करीब 1 करोड रुपए की राशि देने की घोषणा करते हुए जल्द ही विकास कार्यों को पूरा कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के 100 दिन बहुत बेहतरीन रहे हैं और यह सरकार मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे पांच साल सफलतापूर्वक पूरे करेगी। श्री रावत बीती रात गांव अलावलपुर में 45 लाख की लागत से बनने वाली चार चौपालों व गांव सागरपुर में बनी 12 लाख की चौपाल का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान विधायक नयनपाल रावत का दोनों ही गांवों में ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान जब ग्रामीणों ने श्री रावत को पगड़ी पहनानी चाही तो रावत ने स्वयं पगड़ी न पहनकर पगड़ी को गांवों के बुजुर्गाे के सिर बांध दिया और कहा कि आपने मुझे चंडीगढ़ भेजकर जो सम्मान रुपी पगड़ी बांधी है, उसके लिए वह ताउम्र उसके ऋणी रहेंगे और क्षेत्र का विकास करके जनता के इस ऋण को चुकाएंगे।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए के एस्टीमेट बनवा कर सरकार को भेज दिए गए हैं जो जल्द ही पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि गांवों का विकास एक मॉडल के रूप में किया जाए, जिसके तहत मुख्यमंत्री सभी विकास कार्यों को चुटकी में मंजूरी दे देते हैं।
उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र के सभी 104 गांवों की वह गली-गली से परिचित है और यहां क्या समस्याएं है, उन्हें भली भांति पता है इसलिए इस क्षेत्र को वह फरीदाबाद ही नहीं अपितु हरियाणा का सबसे अव्वल विधानसभा क्षेत्र बनाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि चुनावों में जनसंपर्क के दौरान जो क्षेत्र की जनता से उन्होंने विकास के वायदे किए थे, उन सभी वायदों को पूरा करने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक नयनपाल रावत ने हुक्के की गुडगुडाहट के बीच ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें विश्वास दिलाया कि समय रहते उनकी समस्याओं को दूर करवाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पार्षद अवतार सारंग, ब्लाक सुरेंद्र भोले, कर्मबीर सिंह, कृष्ण सरपंच, एडवोकेट लक्ष्मण तंवर, ज्ञान कौशिक, गुलजारी जैलदार, शिव चरनी, जगदीश सिंह, दौलत तेवतिया, धनसिंह प्रधान, होशियार सिंह, सत्यप्रकाश, दीपक डागर, लवली पंडित, मानसिंह, नरबीर तेवतिया, बीर सिंह, सतबीर बौहरे, अशोक चेयरमैन, दिगम्बर चौधरी, नरेश कुमार सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea