राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की मध्यप्रदेश टीम ने किया “विश्व कैंसर दिवस” पर एक गोष्ठी कार्यक्रम
फरीदाबाद : राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की मध्यप्रदेश अध्यक्ष सपना मिश्रा जी व विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष आदित्य मिश्रा जी द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर आज एक गोष्ठी कार्यक्रम रखा जिसमें सतना जिले के वरिष्ठ डॉक्टर्स व जिले की प्रबुद्ध हस्तियों :-
1. डॉक्टर कैलाश चंद्र मिश्रा, सीनियर ऑंकोलॉजिस्ट
(बिरला अस्पताल एवं कैंसर रिसर्च सेंटर).
2) डॉक्टर आलोक खन्ना, सीनियर सर्जन
( डिस्टिक हॉस्पिटल, सतना)
3) डॉक्टर अनीता गर्ग, स्पेशलिटी इन जेनेटिक्स
(सेंट्रल पैथोलॉजी लैब एवं कैंसर रिसर्च सेंटर, सतना)
4) डॉक्टर नीलम रिछारिया। प्राचार्य। इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय, सतना, ने अपने अपने विचार रखे व इनके समाधान पर चर्चा की। कार्यक्रम के बाद मध्यप्रदेश टीम द्वारा पौधरोपण किया गया।
सफल आयोजन के लिए मध्यप्रदेश टीम को बहुत बहुत बधाई