राम मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का धन्यवाद : बराला
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज लोकसभा में राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार तय समय के अंतर्गत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्माण को हरी झंडी दिखा दी है। ट्रस्ट के निर्माण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि करोड़ों लोगों का सदियों का इंतजार समाप्त हो गया।
देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने पूरी दुनिया के भगवान राम में आस्था और विश्वास रखने वाले लोगों के लिए राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है l इस सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने वाले ऐसे अभूतपूर्व निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का बार बार धन्यवाद करता हूँ।
बराला ने बताया कि भगवान श्री राम देश की सांस्कृतिक धारा के प्रवाह की तरह है वे देश के जनमानस के मन में एक आदर्श और मर्यादा की प्रतिमूर्ति के रूप में प्रतिस्थापित है, उनके भव्य मंदिर का निर्माण होने से दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था और विश्वास से भारत सीधा जुड़ जाता है l