बच्चे के अपहरण केस में आरोपी और प्रेमिका गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र के गांव मिर्जापुर से स्कूल से बाहर चौथी कक्षा के 10 वर्षीय छात्र गुरमीत का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चला। हालांकि पुलिस और गोताखोरों ने नहर पर सर्च अभियान चलाए रखा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अलबत्ता अपहरण के आरोपी अक्षय को पुलिस ने 4 दिन के रिमांड पर लिया है और उसकी प्रेमिका को 2 दिन के रिमांड पर लिया है इन से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
आदर्श थाना प्रभारी सूरज चावला ने बताया कि जैसे ही सोमवार को सूचना मिली थी कि मिर्जापुर स्कूल के सामने से बच्चे का अपहरण हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि अक्षय जिसका कि मिर्जापुर गांव में आना जाना था ने बच्चे का अपहरण किया।
आरोपी के अपहरण करने की पुष्टि सीसीटीवी से भी हुई। क्योंकि मृतक के पिता से उसकी कुछ कहासुनी में हाथापाई हुई थी। इसके अलावा अक्षय और उसकी कथित प्रेमिका के संबंधों बारे बच्चे गुरमीत को पता चल गया था। जिस कारण प्रेमिका के इशारे पर बच्चे को ठिकाने लगाने के लिए अक्षय समाना पंजाब से तड़के बाईक पर चल कर आया और उसका अपहरण किया व नहर में उसे फेंक वापिस समाना पंजाब अपने ठिकाने पर पहुंच गया। आदर्श थाना प्रभारी के अनुसार सभी एंगल पर पुलिस जांच कर रही है।