सौरव गांगुली, ECB से करेंगे बात
4 Nation Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली 4 नेशन वनडे सीरीज को लेकर काफी गंभीर हैं। इसी के चलते सौरव गांगुली इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अधिकारियों से बात करने वाले हैं। इस मीटिंग में सौरव गांगुली के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (Cricket Australia) के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।
भारत में पहली बार डे-नाइट टेस्ट (पिंक बॉल टेस्ट) का आयोजन कराने वाले बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली एक अलग तरह के कॉन्सेप्ट पर विचार कर रहे हैं, जो 4 नेशन सीरीज है। इस सीरीज में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा कोई एक मेहमान देश भी शामिल होगा जो चतुर्थकोणीय वनडे सीरीज खेलेगा। आइएएनएस से बात करते हुए सूत्रों ने बताया है कि 4 नेशन टूर्नामेंट को लेकर काफी बातचीत हो चुकी है, लेकिन ये टूर्नामेंट किस तरह शुरू होगा और आइसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में शामिल होगा इसके लिए सौरव गांगुली यूके ईसीबी के अधिकारियों बात करने के लिए गए हैं।
4 नेशन सीरीज को लेकर गंभीर हैं ‘दादा’
सूत्रों ने कहा है, “हां, सौरव गांगुली ईडन गार्डन्स से बुधवार को यूके रवाना हुआ हैं और वहां वे 4 नेशनल टूर्नामेंट पर बात करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी भी इस मीटिंग में शामिल हो सकते हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि चीजों की प्रगति कैसे होती है क्योंकि कुछ चीजों को देखने की आवश्यकता है।” बतौर बीसीसीआइ अध्यक्ष अपने कार्यकाल में सौरव गांगुली ऐतिहासिक फैसले लेते जा रहा रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दादा के नाम से मशहूर बंगाल के सौरव गांगुली पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि बीसीसीआइ हर साल 4 नेशन सीरीज आयोजित कराने पर विचार कर रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के अलावा कोई अन्य टॉप नेशन हो। बीसीसीआइ के अधिकारियों ने ईसीबी और सीए के अधिकारियों से बात भी की है।