पाकिस्तान की किरकिरी, जेल से फरार हुआ TTP का पूर्व प्रवक्ता
शुक्रवार को नेशनल असेंबली में इमरान सरकार की बड़ी किरकिरी हुई। पाकिस्तान के विपक्षी नेता और पीपीपी सदस्य फरहतुल्ला बाबर ने शुक्रवार को पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पूर्व प्रवक्ता एमानुल्ला एहसान जेल से भाग गया है। बता दें कि एहसान 16 दिसंबर, 2014 को पेशावर के एक स्कूल में हुए नृशंस हमले में शामिल थे, जिसमें 150 बच्चे मारे गए थे।
कई आतंकी गतिविधि में शामिल है एहसान
एहसान कई आपराधि मामलों में वांछित है। बता दें कि एहसान 16 दिसंबर, 2014 को पेशावर के एक स्कूल में हुए नृशंस हमले में शामिल थे, जिसमें 150 बच्चे मारे गए थे। वह सबसे कम उम्र के नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की हत्या के प्रयास के लिए भी जिम्मेदार है।