नीलम इंटरप्राइजेज गैस एजेंसी द्वारा घोटाला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

फरीदाबाद   : संजय कॉलोनी स्थित नीलम इंटरप्राइजेज गैस एजेंसी द्वारा प्रत्येक सिलिंडर में कम गैस होने की शिकायत मिलने पर वार्ड नंबर ३ स्थानीय पार्षद जयवीर खटाना ने आज सेक्टर २३ A  मार्किट में नीलम गैस एजेंसी के दो अलग अलग गाड़ियों को रुकवा कर सिलिंडर चेक किया गया जिसमे सभी सिलिंडर में लगभग ३ -४ किलो गैस कम भरा गया था। एजेंसी के गैस बांटने वाले कर्मचारी से पूछे जाने पर कर्मचारी एक दूसरे पर आरोप लगते दिखे।

स्थानीय निवासी योगेश ने बताया की ने बताया की सिलिंडर सिर्फ २०-२५ दिन चलता है और शक होने पर हमने कई बार चेक किया और हमेशा ३-४ किलो कॉम मिला है, हमने गैस एजेंसी के मालिक को भी सूचित किया लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था। पार्षद जयवीर खटाना ने बताया की गरीब जनता का पैसा लूटने का काम किया जा रहा था। जनता को दिन दहाड़े चुना लगाने का काम गैस एजेंसी मालिक के बगैर जानकारी और सहमति से संभव हो पाना मुश्किल है। इस मामले जानकारी फ़ूड इंस्पेक्टर को दी गई और फ़ूड इंस्पेक्टर ने नीलम गैस एजेंसी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like