केजरीवाल के ट्वीट पर स्‍मृति ईरानी भड़कीं

आज पूरी दिल्‍ली मतदान के लिए घरों से निकल गई है। ऐसे में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी भड़क उठीं।

ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘वोट डालने जरूर जाइये। सभी महिलाओं से खास अपील – जैसे आप घर की जिम्‍मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की जिम्‍मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने जरूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।’

इसके जवाब में स्‍मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते की वे स्वयं निर्धारित कर सके किसे वोट देना है ?

Smriti Z Irani

@smritiirani

आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते की वे स्वयं निर्धारित कर सके किसे वोट देना है ? https://twitter.com/arvindkejriwal/status/1225967935228768256 

Arvind Kejriwal

@ArvindKejriwal

वोट डालने ज़रूर जाइये

सभी महिलाओं से ख़ास अपील – जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा

6,386 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

स्‍मृति ईरानी के पलटवार पर केजरीवाल ने कुछ यूं जवाब दिया। उन्‍होंने लिखा, ‘स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं ने किसे वोट देना है ये तय कर लिया है। और पूरी दिल्ली में इस बार अपने परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है। आखिर घर तो उन्हें ही चलाना होता है।’

Arvind Kejriwal

@ArvindKejriwal

स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं ने किसे वोट देना है ये तय कर लिया है। और पूरी दिल्ली में इस बार अपने परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है। आखिर घर तो उन्हें ही चलाना होता है https://twitter.com/smritiirani/status/1226021087718313984 

Smriti Z Irani

@smritiirani

आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते की वे स्वयं निर्धारित कर सके किसे वोट देना है ? #महिलाविरोधीकेजरीवाल https://twitter.com/arvindkejriwal/status/1225967935228768256 

3,549 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
School
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.