Self Add

बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी मिलते है : नयनपाल रावत

फरीदाबाद : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा से विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि समूचा देश जानता है कि भाजपा पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो कि मजबूत सरकार के साथ-साथ देश और प्रदेश स्तर पर स्थिर सरकार देने में कामयाब रही है इसलिए दिल्ली के लोग अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए विकास के लिए भाजपा सरकार को चुनकर पिछले 20 साल से विकास की बाट जोह रही दिल्ली को प्रगति के पथ पर ले जाने का काम करेंगे। रावत आज गांव मुजेडी स्थित रोज वैली इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व स्कूल के कार्यक्रम मेें पहुंचने पर विधायक रावत का स्कूल के प्रिंसिपल विनय कपासिया ने फूल मालाओं व भागवत गीता भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक नयनपाल रावत व गांव के मौजिज लोगों ने दीप प्रज्जवलित करके की। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है, जहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी मिलते है इसलिए बच्चों को अच्छे संस्कार ग्रहण करने चाहिए और समाज व देशहित में कार्य करने के आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रावत ने कहा कि स्कूल एक वह माध्यम होता है, जिसके द्वारा मनुष्य को अपने जीवन को मजबूत करने की प्रेरणा मिलती है इसलिए शिक्षा को अनुशासन के साथ ग्रहण करना चाहिए।

 

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह पृथला क्षेत्र की जनता का आभार जताते है, जिन्होंने उन्हें आर्शीवाद देकर अपना सेवक चुना और चंडीगढ़ भेजा है, अब उनका दायित्व बनता है कि वह क्षेत्र का विकास करके लोगों के इस ऋण को उतारेंगे। इस दौरान स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर समारोह में उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों की ‘बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक’ गाने पर की गई प्रस्तुति ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इस मौके पर मुजेडी गांव के सरपंच राजबीर सिंह, जीवनलाल कपासिया, रंजीत बाबू, धर्मपाल, श्रद्धाराम कपासिया, जयपाल सिंह, मास्टर कर्मबीर, जगदीश कपासिया, नवीन कपासिया, कृष्णराम, अजीत चंदावली, सुखबीर लाला दौलताबाद, एडवोकेट लक्ष्मण तंवर, ज्ञान कौशिक, दिगम्बर चौधरी आदि मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea