दिल्ली जा रही ट्रेन के इंजन मे गोवंश फंस गया यात्रियों में काफी अफरतफरी मची
दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग पर रविवार की सुबह बड़ौत स्थित बिजरौल रोड फाटक के पास एक गोवंश ट्रेन के इंजन में फंस गया, जिसके बाद ट्रेन को वहीं पर रोक देना पड़ा। मशक्कत के बाद इंजन से गोवंश को निकाला। उसके बाद ही ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। इस दौरान यात्रियों में काफी अफरतफरी मची रही। बाद में ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
चालक ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक
सहारनपुर से जनता एक्सप्रेस रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे जैसे ही बिजरौल रोड फाटक गेट नंबर 48 के पास पहुंची तो अचानक ट्रैक पर गोवंश आ गया और ट्रेन के इंजन में फंस गया, जिसके बाद चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक देना पड़ा। चालक ने सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर बड़ौत को दी। ट्रेन से उतरकर यात्री पैदल ही चल दिए। चूंकि लगभग एक किमी दूर बड़ौत रेलवे स्टेशन था। उसके बाद रेलकर्मियों ने ट्रेन के इंजन में फंसे गोवंश को निकाला।
20 मिनट लेट हुई ट्रेन
स्टेशन मास्टर बड़ौत के अय्यूब खान ने बताया कि ट्रेन के इंजन में फंसे गोवंश को बाहर निकालने के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया था। इस दौरान लगभग 15-20 मिनट ट्रेन लेट हुई है। बच्चे और महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।