दून पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया
दून पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से नशे की तस्करी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
थाना सहसपुर अंतर्गत सिंघनीवाला से पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक पटेलनगर थाना क्षेत्र के ब्राहमणवाला में किराये पर रहकर इस गोरखधंधे को चला रहा था। पुलिस ने आरोपित के पास से प्रतिबंधित 1200 नशीले कैप्सूल व 98 शीशी सिरप बरामद की है।
कोतवाल राजेश रौथाण ने बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सभावाला चौकी क्षेत्र के सिंघनीवाला में रात में पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस को स्कूटी सवार एक युवक पर शक हुआ। स्कूटी रोक कर सामान की तलाशी ली तो प्रतिबंधित 1200 नशीले कैप्सूल व 98 शीशी सिरप बरामद की गई। पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान दर्शन माशि निवासी पुवाया थाना शहजहांपुर, उप्र व हाल निवासी ब्राह्मणवाला पटेलनगर देहरादून बताई।
स्मैक और गांजे के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
दून पुलिस ने दो नशा तस्करों को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने स्मैक और गांजा बरामद किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि पटेलनगर कोतवाली पुलिस टाइटन रोड मोहब्बवाला के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास 21.5 ग्राम स्मैक मिली। एसओ सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम जवाद अली निवासी ग्राम सिरचंदी भगवानपुर, हरिद्वार बताया।
वहीं, लक्खीबाग चौकी के प्रभारी शोएब अली ने रेलवे स्टेशन त्यागी रोड तिराहे से मद्रासी कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति को दो किलो 290 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा। आरोपित की पहचान शिवकुमार सडाना निवासी भीमगोड़ा, हरिद्वार के रूप में हुई।
चरस और गांजा के साथ दो गिरफ्तार
कोतवाली ऋषिकेश की टीम ने एक व्यक्ति को 500 ग्राम चरस व डोईवाला पुलिस ने छह किलो गांजा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि तहसील चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की एक्टिवा सवार एक व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर इसके पास से आधा किलो चरस बरामद की गई।
गिरफ्तार किए गए रमेश ठाकुर निवासी रूषा फार्म गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश ने बताया कि वह इसे उत्तरकाशी से लाया है। वह इसे राफ्टिंग एरिया में दुगने दाम पर बेचने वाला था। उधर, डोईवाला कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत एक युवक को छह किलो गांजा व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाल राकेश सिंह गुसाई ने बताया कि अभियान के अंतर्गत केशवपुरी बस्ती निवासी राकेश यादव को अवैध रूप से मोटरसाइकिल में छह किलो गांजा ले जाते गिरफ्तार किया है।