भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 22 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए
भारत और बांग्लादेश की युवा टीमों के बीच ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान अकबर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 22 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं। फिलहाल, क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा क्रीज पर हैं।
India U19 vs Bangladesh U19 World Cup Final Match Scorecard
भारतीय पारी, गिरा पहला विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। भारत ने पहला विकेट दबाव के चलते खो दिया। दिव्यांश सक्सेना 17 गेंदों में 2 रन बनाकर अविषेक दास की गेंद पर हसन के हाथों कैच आउटो हो गए।
इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव किया गया है। वहीं, भारतीय टीम प्रियम गर्ग की कप्तानी में बिना किसी बदलाव के उतरी है। बांग्लादेश ने हसन मुराद की जगह अविषेक दास को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टरफाइनल और फिर पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में जिस प्लेइंग के साथ मैच जीता है। उसी संयोजन को कप्तान आगे भी बनाए रखना चाहते हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
प्रियम गर्ग(कप्तान), कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), सिद्देश वीर, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर और सुशांत मिश्रा।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
तोवहिड ह्रदोय, शोरिफुल इस्लाम, तनजिद हसन, रकीबुल हसन, शाहदत हुसैन, अकबर अली(कप्तान और विकेटकीपर), महमुदुल हसन जॉय, परवेज हुसैन, तंजिम हसन शाकिब और अविषेक दास।
भारतीय टीम जहां पांचवीं बार विश्व विजेता बनना चाहेगी। वहीं, बांग्लादेश की टीम को अपने पहले खिताब के लिए लड़ते देखा जाएगा। इससे पहले कभी भी बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंची है। भारतीय टीम ने साल 2000 में मोहम्मद कैफी की कप्तानी में, साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में, साल 2012 में उनमुक्त चंद की कप्तानी में और साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता है।