सलमान खान ने दिए तीखे सवालों का जवाब
सबको सवालों के कठघरे में खड़े करने वाले ‘बिग बॉस 13’ के होस्ट सलमान खान आज खुद सवालों के कठघरे में खड़े होंगे। जैसे सलमान खान सारे कंटेस्टेट्स से तीखे सवाल करते हैं वैसे ही आज सवाल उनसे भी किए जाएंगे और उन्हें हर सवाल का जवाब देना पड़ेगा। लेकिन ये सवाल उनसे कोई कंटेस्टेट नहीं बल्कि एक नामी पत्रकार करेंगे।
आज के एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान पत्रकार सलमान से पूछ रहे हैं कि आपने आसिम से कहा कि उनकी वजह से हिमांशी की सगाई टूटी गई इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि आपने सिद्धार्थ को वॉर्निंग दी थी वो शहनाज़ से दूर रहें, तो क्या आप नहीं चाहते कि यहां किसी का रिश्ता बने? इस सावल के जवाब में सलमान ने कहा कि ‘हां क्योंकि उनका रिश्ता नहीं बन रहा इसलिए वो यहां किसी का रिश्ता नहीं बनने दे रहे’। हालांकि ये सारे सवाल-जवाब मस्ती मज़ाक में ही होते हैं।
Bigg Boss 13 के कंटेस्टेट्स के लिए शनिवार का दिन काफी मिलाजुला रहा। घर में मेहमान बनकर आईं शिल्पा शेट्टी ने जहां घरवालों के साथ जमकर मस्ती की, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने घरवालों को थोड़ा इमोशनल भी कर दिया। एक्ट्रेस ने कंटेस्टेट्स से तरह-तरह के टास्क करवाए। पहले उन्होंने सारे घरवालों से योगा करवाया, उसके बाद उन्होंने सबसे घर में उनकी सबसे अच्छी और सबसे खराब मेमोरी पूछी। अपने मेमोरीज़ बताने के दौरान घरवाले थोड़ा इमोशनल नजर आए। इसके बाद उन्होंने एक टास्क दिया जिसमें घरवालों को एक दूसरे को अपना एक सामान गिफ्ट करना था।