डॉ आशीष मौर्य, इंदौर में राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2020 से सम्मानित
फरीदाबाद : ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी और गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के द्वारा फरीदाबाद के डॉ आशीष मौर्य को राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया, यह सम्मान इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी एवं टीवी कलाकार कुणाल व डॉ स्वेता माहेश्वरी के द्वारा प्रदान किया गया, बताया गया देश भर से लगभग 18 राज्यों से 90 प्रतिभागियों को 27 विधाओं में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए अवार्ड से नवाजा गया, इस दौरान नेपाल सहित लगभग देशभर से लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे, यह अवार्ड डॉ आशीष मौर्य को स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए प्रदान किया गया, डॉ मौर्य इससे पहले भी इंडिया ग्लोरी बुक ऑफ रिकॉर्ड, राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार, समाज गौरव पुरस्कार, आदि पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है, इस कार्यक्रम में शासन-प्रशासन, शिक्षाविद, नेता अभिनेता, डॉ के साथ अन्य विभूतियां भी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं I