ठगी से बचना है तो इन बातों की बांध लें गांठ
आजकल सोशल मीडिया हो या फिर ऑनलाइन कोई सामान खरीदना हो। हर जगह पर काफी मात्रा में ठग बैठे हैं जो कि आपकी जीवनभर की कमाई को चंद सैकेंडों में भी लूट सकते हैं। एक फोन कॉल से आपके जीवनभर का कमाया हुआ पैसा आपके अकाउंट से खाली हो सकता है। इसलिए इन बातों को ध्यान में रखें, ताकि आपके पैसे को कोई छू भी ना सके।
इन बातों का हमेशा रखें ध्यान
अकाउंट नंबर, ओटीपी नंबर, फोन कॉल पर डिटेल शेयर न करें।
कोई भी बैंक कर्मचारी कॉल करके डिटेल नहीं मांगता।
नेट बैंकिग करते समय सतर्क रहें।
यूजर नेम व पासवर्ड किसी से शेयर न करें।
ऑफिशियल वेबसाइट का ही प्रयोग करें।
इंटरनेट कैफे से नेट बैंकिग न करें।
फ्री वाइफाई में नेट बैंकिग न करें।
एसएमएस अलर्ट ऑन रखें।
एटीएम की डिटेल, सीसीवी व ओटीपी किसी अनजान व्यक्ति को न बताएं। खरीदारी के समय कार्ड अपने सामने स्वाइप करें।
अगर कोई व्यक्ति उनसे फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से पैसे की मदद मांगे तो फेसबुक चलाने वाले व्यक्ति से पहले मोबाइल पर संपर्क कर लें।
मोबाइल पर भी प्रलोभन का मैसेज भेजते हैं। उस लिक को क्लिक करते ही खाते से नकदी साफ होने लग जाती है ऐसे लिक को पूरी तरह इग्नोर करें।
ओएलएक्स पर समान बेचने के बहाने भी लिक भेजे जाते हैं उस पर भी क्लिक न करें।
एंटी वायरस खतरनाक वायरस को आपके सिस्टम से रिमूव करता हैं। इसलिए अपने कंप्यूटर और मोबाइल के एंटीवायरस के साथ-साथ सभी सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए।
डेबिट व क्रेडिट कार्ड धारकों व नेट बैंकिग करने वाले ग्राहक अपना कार्ड किसी के हाथ में न दें। साथ ही खरीदारी के समय खुद के सामने ही कार्ड स्वाइप करें।
पिन भी खुद गुप्त तरीके से डालें।
एसएमएस अलर्ट हमेशा चालू रखे, ट्रांजेक्शन लिमिट कम रखें और गड़बड़ी होने पर बैंक को शिकायत दें।
सोशल मीडिया का प्रयोग करने वाली महिलाओं को भी सावधान रहना चाहिए।
उन्हें अपना पासवर्ड मजबूत बनायें ओर फ्रेंड रिकवेस्ट व किसी प्रकार का गलत मैसेज भेजने वाले अनजान व्यक्ति को तुरंत ब्लॉक कर दें।
इसके साथ फेसबुक, वाट्सअप यूजर महिलाएं अपने अकाउंट की प्राइवेशी जरूर चालू रखें।
अपना मोबाइल किसी के साथ सांझा न करें।
अपना पासवर्ड भी समय-समय पर बदलते रहें।
अंजान सोशल मीडिया के ग्रुप को ज्वाइन करने से बचें।
अक्सर लोग 123456789 नाम या फिर जन्म तिथि जैसे पासवर्ड बना लेते हैं। आनलाइन ठगी के लिए खतरनाक होते हैं।
मोबाइल में भीम ऐप या आनलाइन बैंक से संबंधी आनलाइन ऐप चलाने वाले भूलकर भी फ्री वाईफाई अपने मोबाइल या कंप्यूटर को कनेक्ट न करें।