क़ासिम सुलेमानी के जनाजे़ में भगदड़, 35 लोगों की मौत, 48 घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

बीते शुक्रवार को इराक़ में अमरीकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के सैन्य कमांडर क़ासिम सुलेमानी के जनाजे़ में भगदड़ की मचने से कम से कम 35 लोग मारे गए हैं ईरानी मीडिया के अनुसार, इस घटना में अब तक 35 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 48 से ज़्यादा ज़ख़्मी हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब केर्मान शहर में सुलेमानी के जनाज़े में शिरकत के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे सुलेमानी केर्मान शहर से ही थे. उनके शव को इराक़ से पहले अहवाज़, फिर तेहरान और अब केर्मान लाया गया है. यहीं उनका अंतिम संस्कार होगा.

ईरान की आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख ने कहा कि जनरल क़ासिम सुलेमानी के जनाज़े के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हुई है सरकारी समाचार एजेंसी आईआरआईबी न्यूज़ से पीरहोसेन कोलिवंद ने कहा, “दुर्भाग्य से, भगदड़ में कई लोगों की जान गई है. कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea