अच्छे बीते 5 साल, फिर आ रहे हैं केजरीवाल : भड़ाना
नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। भाजपा के कई नेता मंदिर पहुँच चुके हैं और बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस के लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि अब एक सीट पर कांग्रेस भी आगे चल रही है जबकि आप 45 और भाजपा 15 सीटों पर आगे चल रही है।
आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर जश्न की तैयारी शुरू हो गई है जबकि भाजपा के कुछ नेता भी मिठाई खरीदने पहुँच चुके हैं। कांग्रेस की अलका लाम्बा चांदनी चौक से अब भी पीछे चल रही हैं जबकि भाजपा के कपिल मिश्रा पीछे चल रहे हैं। अब आम आदमी पार्टी 51 सीटों पर आगे चल रही है।
यह भी पढ़ें
आम आदमी पार्टी फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना का दावा है कि पार्टी को 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। भड़ाना भी मिठाई खरीदने पहुँच चुके हैं।