किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार उठा रही ये कदम देखिए
हरियाणा : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण और मत्सय पालन मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि किसानों की आय को दोगुनी करने के दिशा में मछली पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी वर्षों में प्रदेश में लगभग 2 हजार मछली पालन फार्म तैयार किए जाएंगे।
जे.पी. दलाल आज यहां मत्सय विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में श्री जे.पी. दलाल ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को नए वित्त वर्ष की कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा में मछली पालन के लिए व्यापक अवसर हैं। भौगोलिक दृष्टि से प्रदेश में खारे पानी और जल भराव वाले क्षेत्र उपलब्ध हैं। इसलिए इन क्षेत्रों का उपयोग मछली पालन के लिए किया जाए। इससे एक ओर जहां प्रदेश में मत्सय पालन को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी ओर बेरोजगार युवकों को रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने कहा कि मछली पालन फार्म तैयार करने के साथ-साथ प्रोसेसिंग यूनिट भी स्थापित की जाएं ताकि इन मछलियों को एक्सपोर्ट या बड़ी मार्केट के अनूरूप स्टोर और प्रोसेस किया जा सके। इसके अलावा, रेफिरिजिरेटिड वैन की भी सुविधा मुहैया करवाई जाए, ताकि किसान अपने फार्म से मार्केट तक इन मछलियों को बिना किसी नुकसान के ले जा सकें।
जे.पी. दलाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मिट्टी की जांच करने के लिए मंडियों में बनने वाली मृदा स्वास्थ्य लैब के साथ-साथ पानी की गुणवत्ता की जांच करने के लिए भी वाटर टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों और युवकों को मछली पालन के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से मत्सय पालन करने वाले सफल किसानों की कहानी का प्रचार-प्रसार किया जाए।
बैठक में मत्सय विभाग की प्रधान सचिव नीरजा शेखर सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।