आज दिल्ली जीते कल हरियाणा जीतेंगे : भड़ाना
फरीदाबाद :दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा जीत की हैट्रिक लगाने पर फरीदाबाद आम आदमी पार्टी के लोगों ने आप पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना के नेतृत्व में फरीदाबाद के बीके चौक पर पहुंचकर जीत का जश्न मनाया और लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। उनका कहना था कि आज हम दिल्ली जीते हैं और कल हरियाणा भी जीतेंगे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए आप पार्टी फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भडाना ने कहा कि आज दिल्ली की जनता ने शहीन बाग को दरकिनार करते हुए आप पार्टी को विकास के नाम पर वोट दिया । उन्होंने कहा कि दिल्ली के निवासियों ने स्कूल हस्पताल और मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए आप पार्टी पर भरोसा जताया और प्रचंड बहुमत से पार्टी को जीत दिलाई । वही जाति धर्म को भी दरकिनार करते हुए लोग आप पार्टी के हक में खड़े हुए आज हम सभी लोग आप पार्टी की प्रचंड जीत को लेकर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं । उन्होंने कहा आज हम फिर से दिल्ली जीते हैं और कल हरियाणा भी जीतेंगे !