एन आईटी 86 विधानसभा की जनता ने दिल्ली जीत की संतोष यादव को दी बधाई और ढोल नगाड़ों पर जमकर नाचे कार्यकर्ता और बटी मिठाई।

Faridabad / Delhi : आम आदमी पार्टी के चुनाव को दिल्ली में जिताने के लिए एन आईटी 86 विधानसभा से सैकड़ों कार्यकर्ता संतोष यादव के नेतृत्व में दिल्ली में कड़ी मेहनत की थी,और संतोष यादव ने खूब पसीना बहाया था जिसका भारी समर्थन के साथ दिल्ली की जनता ने जीत दी और इसी खुशी में आज बीके चोक पर फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना किया और जमकर मिठाइयां बांटी।इस मौके पर संतोष यादव ने कहा कि ये जीत सच्चाई और ईमानदारी की जीत है और ये जीत अन्य राज्य के लिये मार्गदर्शन है कि आम जनता के लिये काम करना पड़ेगा,और अब राजनीति में बदलाव आएगा की और राजनीतिक दलों को भी आम जनता के लिये बिजली,पानी,शिक्षा,स्वास्थ्य की सुविधा देनी होगी ,अब हिन्दू मुसलमान और जात पात पर चुनाव नही होंगे अब काम पर चुनाव जीता जायेगा।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी से वरिष्ठ पदाधिकारी रघुवर दयाल,भीम यादव,धर्मबीर भड़ाना,हरिंदर भाटी,विनय यादव,राजकुमार,संजय कुमार,रत्नेश सिंह,हीरा लाल,फुलमहेश, नवीन,गुड्डी बघेल और अन्य सेकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता अन्य फरीदाबाद के अन्य विधानसभा से एकजुट हुए और ढोल पर जमकर नाचे और मिठाइयां बाटी।

 

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.