देश की जनता को है कांग्रेस की जरुरत : हुड्डा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

हरियाणा : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर चिंता जताते हुए कहा कि संगठन को इस बारे में बैठकर विचार करने की जरुरत है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के जीतने पर कहा कि वो जनादेश का सम्मान करते हैं, लेकिन कांग्रेस को कहीं ना कहीं अब दिल्ली में आत्ममंथन करने की जरुरत है।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा चंडीगढ़ में पत्रकारों से रुबरु हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ती है और कांग्रेस को अब राष्ट्रीय स्तर पर नीति बनाने के लिए गहनता से चिंतन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि लोग बीजेपी को हराना चाहते थे, इसलिए एक जगह हो गए थे, लेकिन देश को कांग्रेस की जरुरत है।

इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की गठबंधन सरकार को भी निशाने पर लिया। हुड्डा ने कहा कि आज हर कोई भारी कर्ज के अंदर पैदा हो रहा है। हुड्डा ने बताया कि हरियाणा पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है और कोई भी बच्चा पैदा हो रहा है तो वो अपने सिर पर 72 हजार का कर्ज लेकर पैदा हो रहा है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धान खरीद को लेकर भी घोटाले के आरोप लगाए। हुड्डा ने कहा कि यह घोटाला 90 करोड़ का नहीं है बल्कि सैंकड़ों करोड़ रुपये का घोटाला है। वहीं उन्होने सरकार के सौ दिनों पर तंज सकते हुए कहा कि सौ दिनों में कुछ नहीं किया है और लगातार आम जनता को बेवकूफ बनाने के लिए नाटकबाजी की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like