पुलिसकर्मी के घसीटने का वीडियो हुआ था वायरल, अब ये बड़ी कार्यवाही
सोनीपत शहर के महाराणा प्रताप चौक पर वाहनों की जांच कर रहे होमगार्ड के जवान को दो दिन पहले तीन बाइक सवारों द्वारा घसीटकर ले जाने की वीडियो वायरल हो रही थी। वहीं अब इस मामले में कार्रवाई नहीं करने पर चौकी प्रभारी व मुंशी पर गाज गिरी है। जिसके कारण मामले की जांच में एसएसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।
आपको बता दें कि मामला सोमवार का हैं जब शहर के महाराणा प्रताप चौक के पास एसआई बिजेंद्र सिंह, सिपाही अनिल कुमार और होमगार्ड के जवान विजेंद्र सिंह व जयदीप खोखर वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी करीब सुबह साढ़े दस बजे अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक वहां से गुजरे तो होमगार्ड जवान जयदीप ने उन्हें रुकने का इशारा किया। युवकों ने बाइक की गति को कम कर दिया। लेकिन जब जयदीप उनके पास पहुंचा, तो बाइक पर बैठे दो युवकों ने उसका हाथ व गर्दन पकड़ ली थी और फिल्मी स्टाइल में बाइक को सेक्टर-14-15 के डिवाइडर रोड पर भगा लिया। इससे वह बाइक के साथ 500 मीटर घसीटता चला गया था। बाद मैं सिविल लाइन थाना चौक के पास युवकों ने उन्हें फेंक दिया था। इसी बीच पीछे से आ रहे एक कार सवार ने इसकी वीडियो बना ली थी।
ट्रैफिक टीम ने जयदीप को सामान्य अस्पताल व खानपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज करवाया गया । आरोप था कि इस मामले में सिक्का कॉलोनी चौकी पुलिस को पता होते हुए भी उन्होंने कार्रवाई नहीं की थी। जिसकी जानकारी भी एसएसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को मिली थी।
उन्होंने मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी थी। मामले में जांच के बाद डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट में दोनों की लापरवाही होने की बात कही है। जिस पर एसएसपी ने सिक्का कालोनी चौकी प्रभारी रमेश व मुंशी राजेश को सस्पेंड कर दिया है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि बाइक सवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों की तलाश के लिए सीआईए की तीन टीमों के साथ सिविल लाइन थाना पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस टीमों ने मामले में कई अहम सुराग जुटाए हैं। रोहतक रोड आरओबी कालूपुर के पास लगे सीसीटीवी में संदिग्ध युवकों की बाइक व उनके चेहरे सामने आ गए हैं। जिसके चलते पुलिस ने उनकी पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस का दावा है कि तीनों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।