देखिए फरीदाबाद से गुड़गांव जा रहे युवकों की गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों के हमला करने का मामला सामने आया
फरीदाबाद / गुड़गांव : फरीदाबाद से गुड़गांव जा रहे युवकों की गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों के हमला करने का मामला सामने आया हैं। जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह और उसका दोस्त फरीदाबाद से गुरुग्राम ड्यूटी के लिए जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी को पीछे से एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी सवार युवकों और बाइक सवार युवकों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद वह आगे निकल गए, लेकिन जैसे ही गाड़ी फरीदाबाद से गुड़गांव के लिए जाने के लिए मोड पर पहुंची तब फिर बाइक सवार ने कार में टक्कर मार दी और उनकी गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी के रुकते ही 15, 20 बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया।
वहीं हमले के बाद गाड़ी सवार जैसे- तैसे पास के बने पुलिस बूथ में जाकर अपनी जान बचाई, लेकिन बदमाशों ने पुलिस के सामने भी उनको बुरी तरह पीटा और उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। और मौके से फरार हो गए। बता दें कि फिलहाल पीडितों की शिकायत पर सैनिक कालोनी पुलिस चौकी ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।