होली पर यात्रियों को रेलवे विभाग का तोहफा जानिये पूरी जानकारी
होली से पहले रेलवे विभाग यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी में हैं। वहीं रेलवे विभाग के डीसीएम हरि मोहन ने बताया कि होली पर 10 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। जिससे ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को काफी लाभ होगा।
बता दें कि बठिंडा-वाराणसी के बीच ट्रेन न. 04998-97 एक मार्च से लेकर 9 मार्च कर चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04401-02 आंनद विहार श्री माता वैष्णो देवी कटरा 2 से 12 मार्च तक चलेगी। इसके अलावा ट्रेन न. 04502-01 नंगडैम- लखनऊ एक्सप्रेस 2 मार्च से लेकर 10 मार्च तक चलाई जाएगी।