तुगलकाबाद विधानसभा से सहीराम पहलवान की बम्पर वोटों से हुई जीत,प्रवासी नेता संतोष यादव थे चुनाव कोर्डिनेटर।
फरीदाबाद / दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में प्रवासी नेता संतोष यादव को तुगलकाबाद विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया था,तुगलकाबाद के पुरे चुनाव में संतोष यादव पार्टी के लिए कोर्डिनेटर के तौर पर कार्यरत थे और पूरे चुनाव में संतोष यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता एन आईटी 86 विधानसभा तुग़लकाबाद में मेहनत कर रहे थे जिसका परिणाम सहीराम पहलवान को बम्पर वोटों की जीत से मिला,इस जीत की सुभकामना के लिए जल्दी ही युवा नेता संतोष यादव की माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात होगी ।
बम्पर जीत से गदगद संतोष यादव ने एन आईटी 86 विधानसभा फरीदाबाद मिठाइयाँ बटवाई और ढोल नगाड़े बजवाये।