कांग्रेस नेता के घर में चोरी की वारदात का मामला सामने आया
करनाल : करनाल के सेक्टर 5 में चोरों ने कांग्रेस नेता सुखराम राम बेदी के घर चोरी की वारदात का मामला सामने आया हैं। बता दें कि चोरो ने वारदात को अंजाम उस समय दिया जब पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था। चोर अपने साथ लाखों की नकदी, ज्वैलरी , कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं चोर जाते समय अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की सारी फुटेज को भी ले गए, ताकि कोई सबूत ना रह जाए। वहीं परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि इससे पहले कल ही करनाल की गुड़ मंडी में भी चोरों का आतंक देखने को मिला था, एक के बाद एक 3 दुकानों के शटर तोड़कर लाखों की नकदी लेकर फरार हो गए थे। फिलहाल करनाल पुलिस चोरी की वारदातों को रोकने में लगातार नाकाम साबित हो रही है, चोरों के अंदर पुलिस का ज़रा सा भी ख़ौफ़ नहीं है। बहराल अब देखना होगा कि लगातार बढ़ रही इन वारदातों पर पुलिस कुछ लगाम लगा पाती या फिर ये चोर इसी तरह पूरे शहर में अपना खौफ बनाए रखते हैं।