क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों पर तुरंत कार्यवाही करें अधिकारी: यशपाल यादव
फरीदाबाद : उपायुक्त यशपाल ने कहा कि जिला की सीमा में वन विभाग के क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों को हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। कई स्थानों पर अभी नए अवैध निर्माण शुरू हो रहे हैंए ऐसे स्थानों पर तुरंत कार्यवाही इन्हें रोका जाए।
उपायुक्त वीरवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में अवैध निर्माणों के संबंध में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि वन क्षेत्र के अंदर किसी भी तरह के अवैध निर्माण की इजाजत नहीं और जिन व्यक्तियों ने यह अवैध निर्माण कर रखे हैंए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। अवैध निर्माण को हटाने से पहले यह जांच अवश्य कर ली जाए कि उस पर न्यायालय का स्टे तो नहीं है। सभी मामलों में याचिका दायर कर स्टे खाली करवाएं तथा सभी अदालतों को माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बारे में बताते हुए स्थगन आदेश निरस्त करवाएं। अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही से पहले अपने स्पष्ट टारगेट चुने और उन सभी के खिलाफ बिना भेदभाव के कार्यवाही अमल मंे लाएं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी कार्यवाही जाएए उसकी एक्शन रिपार्ट उनके कार्यालय में अवश्य पहुंचाएं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण व अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। इस संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं कि वे अपने विभाग की जमीन पर अवैध व अतिक्रमण न होने देंए अगर पहले से अतिक्रमण या अवैध कब्जा है तो उसे तुरंत हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने वन विभाग व टाउन प्लानिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध निर्माणों के संबंध में सभी स्थानों का लीगल स्टेट्स अवश्य चेक कर लें। इस अवसर बड़खल के एसडीएम पंकज सेतियाए नगराधीश बलीनाए एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकानए जिला वन अधिकारी सुरेश पुनिया भी उपस्थित थे।
फरीदाबादए 13 फरवरी। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि शहर के बाईपास रोड को साफ व सुंदर बनाने का अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस रोड पर जो भी अतिक्रमण हैए उसे भी हटाया जाएगा।उपायुक्त वीरवार को अपने कार्यालय में नगर निगम फरीदाबादए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को इस संबंध में दिशा.निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि बाईपास रोड पर बदरपुर से नहर तक कई स्थानों पर अतिक्रमण किया हुआ है। जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखाए उन्हें वहां से अपना सामान हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दें तथा इसके बाद उचित कार्यवाही अमल में लाते हुए अतिक्रमण को हटा दिया जाए।
इसी प्रकार इस रोड की साफ.सफाई का कार्य शुरू किया जाए। खेड़ी पुल के आसपास गंदगी अधिक हैए उसे भी वहां से हटाना सुनिश्चित किया जाए। इस रोड पर अगर किसी प्रकार का मलबा या अन्य गंदगी पड़ी है तो उसे बंधवाड़ी डंपिंग ग्राउंड में पहुंचाया जाए। इस कार्य में स्वीपिंग मशीन का प्रयोग किया जाए। ईको ग्रीन को भी सेकिंड प्वाइंट्स से गंदगी उठाने के निर्देश दिए जाएं तथा डोर.टू.डोर कलेक्शन सही प्रकार से होना चाहिए। इस अवसर फरीदाबाद के एसडीएम अमित कुमारए नगराधीश बलीनाए एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त वीरेंद्र चैधरी व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी परमजीत तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राहुल भी उपस्थित थे।
फरीदाबादए 13 फरवरी। उपायुक्त यशपाल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों की जमाबंदी का कार्य तेजी से पूरा किया जाए तथा साथ ही मुटेशन भी दर्ज की जाएं। उपायुक्त वीरवार को अपने कार्यालय में राजस्व विभाग के अधिकारियों को जमाबंदी व मुटेशन से संबंधित पेंडेंसी के संबंध में दिशा.निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि जो नायब तहसीलदार अंडर ट्रेनिंग हैंए उन्हें इस कार्य में लगाया जाए। इससे काम भी जल्द होगा तथा उनकी ट्रेनिंग भी अच्छी प्रकार से संभव हो पाएगी। उन्होंने कहा कि गांव कोट की जमाबंदी व मुटेशन का कार्य भी जल्द पूरा किया जाए। इस कार्य के लिए तिथि निर्धारित हो चुकी हैं तथा लक्ष्य भी निर्धारित किए जा चुके हैं। अतः इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।