Self Add

कौन होगा इस सीज़न का विजेता

आख़िरकार बिग बॉस 13 का सफ़र आख़िरी पड़ाव पर पहुंच गया है। शनिवार को ग्रैंड फिनाले है और इस सीज़न का विनर पता चल जाएगा। फ़िलहाल सोशल मीडिया में अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए फैंस और सेलेब्स ने मुहिम चला रखी है। बिग बॉस के पहले के सीज़नों के विनर्स भी सोशल मीडिया में अपने चहेते कंटेस्टेंट्स के लिए केंपेन चला रखे हैं।

बिग बॉस 13 में इस वक़्त 6 फाइनालिस्ट हैं। गुरुवार को माहिरा शर्मा के मिड नाइट इविक्शन के बाद बिग बॉस ने जिन 6 लोगों के फाइनल में पहुंचने का एलान किया, उनमें सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, शहनाज़ कौर, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और आरती सिंह शामिल हैं। विनर का चुनाव वोटिंग के आधार पर किया जाएगा।

अब अगर पुराने सीज़नों के विनर्स की च्वाइस देखें तो ज़्यादतर सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ के फेवर में दिख रहे हैं। ख़ास बात यह है कि पारस और आरती के लिए उतना समर्थन मिलता नज़र नहीं आ रहा है। सीज़न 12 की विनर शिल्पा शिंदे के पसंदीदा कंटेस्टेंट आसिम रियाज़ और रश्मि देसाई हैं। शिल्पा इन दोनों के लिए सोशल मीडिया में पिच कर रही हैं। अपने फैंस से भी शिल्पा इन दोनों को वोट देने की अपील कर रही हैं।

सीज़न 10 के विजेता मनवीर गुर्जर सोशल मीडिया में सिद्धार्थ शुक्ला की जीत के लिए अपील कर रहे हैं। मनवीर ने ट्वीट करके लिखा कि सिर्फ़ सिद्धार्थ शुक्ला के साथ में अपनी जर्नी कनेक्ट करता हूं। जर्नी बता देती है कि आपने शो में क्या किया है। सिड खेला नहीं है घर को जिया है। बीबी हाउस अलग तरह के लोगों के साथ अलग तरह का घर है।

सीज़न 3 के विजेता विंदु दारा सिंह भी सिद्धार्थ शुक्ला के समर्थन में हैं। विंदु ने ट्विटर पर लिखा है कि वोटिंग अहम है। हम तब तक नहीं जीतते, जब तक कि पागलों की तरह वोटिंग ना करें। विंदु बिग बॉस 13 में भी गये थे, जहां उन्होंने सिद्धार्थ को सपोर्ट किया था।

सीज़न 8 के विनर गौतम गुलाटी शहनाज़ कौर के समर्थन में हैं। गौतम ने ट्वीट करके शहनाज़ के लिए वोट मांगे हैं। उन्होंने लिखा था कि अंत में वोटिंग बता देगी कि उन्हें कितना प्यार मिला है। कोई क्या कहता है, उससे फ़र्क नहीं पड़ता। सबको पता है कि वो कितनी रियल और एंटरटेनर हैं। शहनाज़ गौतम के लिए अपनी पसंद अक्सर ज़ाहिर करती रही हैं। गौतम जब घर के अंदर गये थे, तब शहनाज़ ने उन र प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। गौतम को भी शहनाज़ का खिलखिलाता अंदाज़ अच्छा लगा था।

सीज़न 7 की विनर गौहर ख़ान की पसंद आसिम रियाज़ हैं। गौहर आसिम के लिए वोटों की अपील कर रही हैं। गौहर ने लिखा है कि उन्होंने अपना विजेता चुन लिया है। ऐसा व्यक्ति, जिसने अपना सम्मान उस वक़्त भी नहीं छोड़ा, जब हालात उसके ख़िलाफ़ थे। उसने अपने दुश्मनों को भी गले से लगाया। उसे पता है कि माफ़ी कैसे मांगी जाए। वो अपने लोगों के लिए खड़ा होता है।

Manveer Gurjar

@imanveergurjar

One&Only Man with whom i can connect my journey.. Journey Bata deti hai ki aap ne show m kya kiya hai!!! खेला नहीं है घर को जिया है! is a different world wid different type of people!! Well Done ?? only deserving man

9,880 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

Vindu Dara Singh

@RealVinduSingh

Voting is more imp!

Remember we haven’t won till we VOTE LIKE MAD TO WIN!@sidharth_shukla ?

4,759 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

Gautam Gulati ??

@TheGautamGulati

voting ? in the end will show the love she has earned so does not matter what she is being told & we all know how Real and what an entertainer this women is?http://Instagram.com/welcometogauthamcity 

12 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

Gauahar Khan

@GAUAHAR_KHAN

! I’ve voted ! A man who didn’t lose his respect even with things against him , who hugged even enemies , who knew how to say sorry , who stood by his ppl , u killed it

Twitter पर छबि देखें
16.8 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

Shilpa Shinde..Risk Everything… Regret…Nothing@ImShinde_Shilpa

Voting line now open so keep voting ur favorite player
My top two Asim and Rashmi
So vote for Rashami n Asim ??

1,209 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

बता दें कि बिग बॉस 13 का फ़िनाले एपिसोड कलर्स टीवी पर रात 9 बजे से प्रसारित किया जाएगा। सलमान ख़ान होस्ट करेंगे। इस सीज़न के सभी कंटेस्टेंट्स शो में सलमान के संग परफॉर्म करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea