दो दिग्गज नेता करेंगे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन
भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है। इसी महीने इस स्टेडियम का उद्घाटन दुनिया के दो बड़े नेताओं द्वारा किया जाना है। मोटेरा में बने इस स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल रखा गया है, जिसका उद्घाटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं।
बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इसी दौरान वे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करने वाले हैं। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी 24 फरवरी को इस विशाल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा इस स्टेडियम में कब पहला मैच खेला जाएगा इसकी भी थोड़ी बहुत जानकारी सामने आ गई है।
आइपीएल मैच हो सकता है आयोजित
डोनाल्ड ट्रंप इस स्टेडियम के उद्घाटन के अलावा Statue of Unity को भी देखने की योजना बना चुके हैं। उधर, गुजरात क्रिकेट संघ के मुताबिक, एक लाख 10 हजार की दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में पहला मैच अप्रैल या मई में खेला जाएगा। ऐसे में मुमकिन लग रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के कुछ मैच यहां खेले जा सकते हैं। उन मैचों में यहां कितने दर्शक एकसाथ बैठेंगे ये देखने वाली बात होगी।
बता दें कि मोटेरा स्टेडियम के नाम से इस जगह पर पहले भी एक स्टेडियम था जो साल 1982 में बना था। उस स्टेडियम की क्षमता 49 हजार थी, लेकिन अब सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम की कैपिसिटी 1 लाख 10 हजार हो गई है। ये स्टेडियम पूरी तरह से तोड़कर उसी कंपनी ने बनाया है जिसने कभी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी को तैयार किया था। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बने उस स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब एक लाख है।