हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रहे भुनेश कुमार ढींगड़ा की पुण्यतिथि के अवसर पर 151 युवाओं ने रक्तदान कर अर्पित की श्रद्धांजलि
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रहे भुनेश कुमार ढींगड़ा की 10वी पुण्यतिथि के अवसर पर एनआईटी क्षेत्र के 3 जी इलाके में भुनेश कुमार ढींगड़ा मैमोरियल पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 151 युवाओं ने रक्तदान कर भूनेश कुमार ढींगड़ा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्त दान शिविर के पश्चात भजन एवं भंडारे की भी व्यवस्था की गई जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और भुवनेश ढींगड़ा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
प्रत्येक वर्ष भुनेश कुमार ढींगड़ा की पुण्यतिथि 14 फरवरी को उनके समर्थक संकल्प दिवस के रूप में मनाएगे और आज इन युवाओं ने एक नई पहल की है। 151 युवाओं द्वारा रक्तदान किए जाने के बाद सभी युवाओं ने स्वर्गीय भाई भुवनेश कुमार ढींगड़ा डायरी का शुभारंभ किया जिसमें उन सभी युवाओं के नाम, फोन नंबर तथा पते अंकित किए गए जो रक्तदान करना चाहते हैं। युवाओं ने संकल्प लिया कि जब किसी को भी रक्तदान की जरूरत होगी तो इन युवाओं को फोन कर इनको रक्तदान के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।
संकल्प दिवस की आयोजक संस्था भाई मित्र मंडल एवं भाई भुवनेश कुमार ढींगड़ा फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य एवं नगर निगम के पूर्व पार्षद युवा कांग्रेसी नेता योगेश कुमार ढींगड़ा ने बताया कि यह डायरी नियमित रूप से काम करेगी तथा जो भी युवा इसमें अपना नाम दर्ज कराना चाहता है वह इसमें अपना नाम दर्ज करा सकता है और जब कभी किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होगी तो इस डायरी में अंकित युवाओं को फोन कर रक्तदान के लिए अनुरोध किया जाएगा।