Header new

16 फरवरी को ये सात ट्रेनें रहेंगी रद जानिये पूरी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना अगर आप 16 फरवरी को रेल से सफर करने की योजना बना रहे हो तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी हैं। बता दें कि शाहबाद मारकंडा रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली – अबांला रेलवे लाइन पर अंडरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं जिसके कारण 16 फरवरी को रेल यातायात प्रभावित रहेंगी। जिसके कारण सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आने वाली सात ट्रेनें रद की गई हैं।

जानकारी देते हुए सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि रद की गई ट्रेनें में से सुपर- एक्सप्रेस (12459/60), दिल्ली -कुरूक्षेत्र – दिल्ली पैसेंजर (64465/54) रद रहेंगी। इसके साथ ही पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22429/30) को दिल्ली-रोहतक- जाखल-धूरी- लुधियाना के रास्ते चलाया गया  हैं। इसके अलावा पश्चिम एक्सपेस (12925) को 150 मिनट की देरी से चलाया गया हैं। पश्चिम एक्सप्रेस (12926) को अमृतसर से 90 मिनट की देरी से चलाया गया हैं। वहीं अमृतसर -कटिहार-एक्सप्रेस (15608) को अंबाला – सहारनपुर -मेरठ सिटी- खुर्जा के रास्ते चलाया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea