इंदौर में मौर्यवंशी समाज के विभिन्न संगठनों ने डॉ आशीष मौर्य को किया सम्मानित
फरीदाबाद । इंदौर : देश की सबसे स्वच्छ व सुंदर सिटी इंदौर की धरती पर डॉ आशीष मौर्य को मौर्यवंशी समाज के विभिन्न संगठनों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
मनोहर लाल मंजू हार्डिया, अध्यक्ष सामूहिक विवाह समिति, तथा रामसुमेर हार्डिया, अध्यक्ष श्री मुराई मौर्य समाज इंदौर ने कहा डॉ आशीष मौर्य समाज के गौरव को बढ़ाते हुए राष्ट्रीय रत्न अवॉर्ड, इंडिया ग्लोरी बुक ऑफ रिकॉर्ड, समाज गौरव पुरस्कार, राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार, प्राप्त कर इस समाज का नाम रोशन किया है, ऐसी प्रतिभा का सम्मान करना हमारे लिए गौरव का विषय है, राजेश वर्मा, अध्यक्ष मौर्य युवा विचार मंच, तथा श्रीनाथ कुशवाहा, अध्यक्ष मौर्य शिक्षा समिति ने, कहा यह समाज हमेशा ही सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है, इस समाज में प्रथम छत्रिय चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य तथा उनके पोते सम्राट अशोक मौर्य महान के साथ अनेकों ऐसे विश्व विजय सम्राट पैदा किए हैं, जिन्होंने विश्व में डंका बजाया है, उन्हीं के पद चिन्हों पर हमारी आज की युवा पीढ़ी भी अग्रसर हो ऐसे ही हमारी कोशिश है ।
इस सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न पदाधिकारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिनमें से पूनम हार्डिया, सुशील हार्डिया जी, जयराम वर्मा, जयदीप वर्मा, सत्यनारायण वर्मा, मोहनलाल वर्मा, जितेंद्र वर्मा, रमेश हार्डिया, बचू पहलवान, राम नारायण वर्मा, सुधीर वर्मा, डॉ आशीष हार्डिया राजेश हार्डिया, विकास, रामअवतार मौर्य ,सदाशिव मौर्य विक्रम हार्डिया के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।
अंत में राष्ट्रीय रत्न प्राप्त डॉ आशीष मौर्य ने समाज के द्वारा पाए गए इस सम्मान को प्राप्त करने पर समाज का नतमस्तक होकर तहे दिल से आभार व धन्यवाद व्यक्त किया, और कहा विश्व में समाज का गौरव हमेशा ऊपर करके ही रखेंगे