देर रात को अचानक पहुंचे परिवहन मंत्री, 35 डंपर पकड़े
परिवहन एवं खनन मंत्री ने देर रात अचानक से फरीदाबाद, गुरुग्राम और मेवात इलाके में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर रेत चोरी, पत्थर के वाहनों और ओवरलोडिंग वालों पर शिकंजा कसा। उन्होंने इस अभियान के दौरान 35 वाहनों को पकड़ा। जिनको पुलिस के हवाले किया गया। वहीं इन वाहनों पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक मंत्री मूलचंद शर्मा अचानक से शुक्रवार की रात को सड़क पर निकल पड़े थे। उन्होंने मेवात, फरीदाबाद और गुरुग्राम इलाके में अवैध रुप से खनन माफिया के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसके बाद देर रात को वो सड़क पर पहुंच गए और एनजीटी के अधिकारियों को साथ लेकर चैकिंग अभियान चलाया।
मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के चैकिंग अभियान के दौरान चोरी के रेत के 35 डंपरों को पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को भी पकड़ा। वहीं इन चोरी के डंपरों पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि खनन माफिया के खिलाफ उनका यह अभियान जारी रहेगा और किसी भी प्रकार से अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।