यूक्रेन का यात्री विमान ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, 180 लोग थे सवार
यूक्रेन का एक यात्री विमान ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में 180 लोग सवार थे ईरान के रेड क्रिसेंट का कहना है कि इस हादसे में किसी के बच पाने की कम ही संभावना है समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का ये बोइंग 737 विमान ईरान के इमाम ख़ामेनेई हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
ईरानी समाचार एजेंसी फॉर्स के मुताबिक़ तकनीकी समस्या के कारण ऐसा हुआ शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि विमान यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ जा रहा था राहत टीमों को दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है ईरान की इमरजेंसी सेवा के प्रमुख पीरहुसैन कुलीवंद ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ विमान में आग लगी हुई है. हम शायद कुछ यात्रियों को बचा सकते हैं.”