मैथिल ब्राह्मण समाज एवं मिथिलांचल पूर्वांचल समाज ने किया कैबिनेट मंत्री पं मूलचंद शर्मा का स्वागत

फरीदाबाद :  मैथिल ब्राह्मण समाज हरियाणा के द्वारा एवं मिथिलांचल पूर्वांचल समाज ने आज कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा जी का स्वागत सम्मान समारोह किया उस में पधारे विशेष रूप से मैथिल समाज के गणमान्य लोग जिनका पंडित चंद्रभान शर्मा प्रधान हरियाणा समाज ने विशेष रुप से आभार व्यक्त किया और कैबिनेट मंत्री से मैथिल ब्राह्मण समाज हरियाणा में समाज धर्मशाला द्वारा वंचित रहने की अपील मंत्री जी के सामने रखी मंत्री जी ने समाज की बात को स्वीकारा और हमें पूरा विश्वास और भरोसा दिलाया है कि जहां भी उचित जगह होगी इस समाज को धर्मशाला दी जाएगी और कहा कि हम वादा नहीं हम काम करते हैं इस कार्यक्रम में पधारे दिल्ली मैथिल ब्राह्मण सभा रजिस्टर्ड कमेटी के महामंत्री चंद्र पाल शर्मा जी मैथिल ब्राह्मण सेवा समिति फरीदाबाद के अध्यक्ष जगदीश प्रभाकर जी महामंत्री श्री राम शर्मा जी तथा पलवल मैथिल धर्मशाला के प्रधान बिजेंद्र शर्मा जी दिल्ली से पधारे जी एल शर्मा जी तथा पलवल देहात से पधारे गोविंद राम नंबरदार जी ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई समाज मंत्री जी का आभार व्यक्त करता है और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मैसेज समाज के लोगों के लिए प्रधान चंद्रभान शर्मा जी धन्यवाद करते हैं ड्रा एम पी सिंह ने भी इस मंच की शोभा बढ़ा कर अपने विचार व्यक्त कि। मैथिल ब्राह्मण समाज की तरफ से ड्रा एम पी सिंह को बहुत बहुत हार्दिक आभार प्रकट करता है।  और आशा है कि समाज को आगे अपनी धर्मशाला में भवन में कार्यक्रम करने का मौका मिलेगा धन्यवाद।

School
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.