जापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शिव जयंती मनाया गया
फरीदाबाद : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रविवार को शिव जयंती मनाया गया । इस मौके पर शोभा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर ग्रीन फील्ड कॉलोनी आरडब्ल्यूए के प्रधान और समाजसेव विरेंद्र सिंह भड़ाना बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में विरेंद्र सिंह भड़ाना ने रिबन काटकर शोभा यात्रा शुभारंभ किया। इस मौके पर सेंटर हेड शिल्पी बहन पूनम अन्नु सुरेश गुप्ता अमित गुप्त राजेश सलुजा और एसबी चौधरी सहित कई लोगाें ने प्रधान विरेंद्र सिंह भड़ाना स्वागत किया। इस मौके पर शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद विरेंद्र सिंह भड़ाना ने कहा कि शिव सर्व आत्माओं के पिता हैं। यहीं समाज में चारों तरफ फैले हुए भ्रष्टाचार, आर्थिक समस्याएं, विकारों का पापाचार, अराजकता आदि से मुक्ति दिला सकते हैं।
परमपिता शिव परमात्मा ने अपने प्रिय बच्चों की आत्माओं को स्नेह भरा निमंत्रण दिया कि मुझे पहचानों और मुझ से सर्व संबंध जोड़कर मेरी सर्व शक्तियों और सर्व गुणों का उत्तराधिकार पा लो। इस मौक पर प्रधान विरेंद्र सिंह भड़ाना ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम हमें जहां देश की सांस्कृति से जुड़ने का मौका देती है। वहीं हमें जीवन में अच्छे रास्ते पर चलने के लिए मार्गदर्शन करती है। मौके पर सैकड़ों की संख्या में माताएं तथा भाई बहनों ने शिवबाबा का जयकारा लगाते हुए सड़कों से गुजरे। शोभा यात्रा का ग्रीन फील्ड कॉलोनी में जगह जगह फूलों से स्वागत भी किया गया।