अतिथि अध्यापक संघ ने नियमित करने की मांग को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
बल्लभगढ़ : अतिथि अध्यापक संघ ने नियमित करने की मांग को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा। नियमित करने तक समान काम समान वेतन देने की मांग की। इस दौरान जिले के काफी संख्या में अध्यापक मोजूद थे।
अतिथि अध्यापक रविवार को एकत्रित होकर सेक्टर-8 स्थित परिवहन मंत्री के कार्यालय पहुंचे। जहां पर मंत्री को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि भाजपा सरकार ने 27 फरवरी, 2019 को बजट सत्र में अतिथि अध्यापकों की 58 वर्ष की आयु तक सेवा सुरक्षित करने को लेकर बिल पास किया था। अब 20 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में नियमित करने का बिल पारित कर अपना वादा पूरा करने की मांग की। संघ के जिला प्रधान रघुनाथ शास्त्री ने बताया कि पिछली बार भाजपा सरकार ने अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का वायदा किया था।
इतना ही नहीं भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने वाले जजपा नेता व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी चुनाव से पहले धरना प्रदर्शन पर पहुंचकर सरकार आने पर अध्यापकों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन हुआ कुछ नहीं। इस मौके पर ललित शर्मा, सुंदर भडाना, सिंह राज, गोपाल शास्त्री, अनील कुमार, अशोक कुमार, विष्णु मलिक, सुखदेव वशिष्ठ, दुष्यंत त्यागी, वीरेंद्र कुमार, मनोज शास्त्री, शैलेंद्र मिश्रा, विनोद कुमार, राजकुमार फोगाट, नरेश मलिक, हरिश कुमार, गजेंद्र सिंह, विजय कुमार, दीपा गोयल मौजूद थे। परिवहन मंत्री ने अध्यापकों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।