23 फरवरी से AAP पूरे देश में शुरू करेगी सदस्यता अभियान
नई दिल्ली । दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी संगठन को और मजबूत करने में लग गई है। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और दिल्ली आप के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि 23 फरवरी से पार्टी सदस्यता अभियान शुरू करेगी। गोपाल राय ने बताया कि 23 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक करोड़ लोगों को पार्टी में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। इसलिए देश के सभी राज्यों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
आप की बैठक में देशभर में पार्टी विस्तार को लेकर मंथन
आदमी पार्टी (आप) ने देशभर में अपने संगठन का विस्तार करने के लिए रविवार को दिल्ली में बैठक आयोजित की। मुख्यमंत्री आवास में हुई इस बैठक में पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने पार्टी के दूसरे राज्यों के स्टेट यूनिट के इंचार्ज सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ संगठन विस्तार पर चर्चा की।
बैठक में दो एजेंडे तय किए गए जिनमें से एक दिल्ली में केजरीवाल सरकार की जीत का संदेश पूरे देश में फैलाना है। दूसरा यह बताना है कि केजरीवाल और आप की विकास की राजनीति ने पूरे देश का राजनैतिक परिदृश्य बदल दिया।
सोशल मीडिया पर भी खूब छाया रहा शपथ ग्रहण समारोह
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है। केजरीवाल के अलावा छह विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। रामलीला मैदान में रविवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली वालों ने जहां भारी संख्या में पहुंचकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के प्रति अपने लगाव को दिखाया, वहीं सोशल मीडिया पर भी शपथ ग्रहण समारोह छाया रहा। लोगों ने वीडियो और फोटो के जरिये सोशल मीडिया के माध्यम से समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह से जुड़े फोटो और वीडियो को ट्विटर पर भी हजारों लाइक मिले। ट्विटर पर भारी भीड़ की फोटो, तो मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने और लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल की फोटो खूब दिखाई दीं। इसके अलावा ट्विटर पर नन्हें केजरीवाल भी खूब छाए रहे।