Haryana में 19 फरवरी तक मौसम रहेगा खुश्क, 20-21 को बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 19 फरवरी तक मौसम खुश्क रहेगा, इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। मगर 20 फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बादलवाही और प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। -कृषि मौसम विभाग, हकृवि
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 फरवरी के बीच दो बार पश्चिमी हलचलें उत्तर भारत के राज्यों को प्रभावित कर सकती हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 18-19 फरवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। उसके बाद दूसरी बार सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से हरियाणा में भी 20 और 21 फरवरी को छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। उस दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी पश्चिमी तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
1प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
नारनौल 30.0 5.5
हिसार 28.0 6.6
भिवानी 27.5 9.3
सिरसा 26.1 7.4
अंबाला 25.6 9.1
रोहतक 24.1 7.0
करनाल 24.0 6.8