Self Add

माधुरी दीक्षित के पहले हीरो तापस पाल का निधन

बंगाली एक्टर और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तापस पाल का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी सामने आते ही इंडस्ट्री और राजनीति जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। तापस अपनी बेटी से मिलने के लिए मुंबई आए थे। वहीं जब वह कोलकाता वापसी के लिए रवाना हो रहे थे तब एयरपोर्ट पर उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। उन्हें जुहू के अस्पताल ले जाया गया लेकिन सुबह करीब 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक उन्हें दिल से संबंधित समस्या पहले भी थी। इसी वजह से तापस पहले भी कई बार इस सिलसिले में अस्पताल जा चुके थे। उनके निधन से न सिर्फ तापस की फैमिली बल्कि उनके फैंस भी काफी दुखी हैं। उनके निधन पर सोशल मीडिया पर कई स्टार्स ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि तापस के निधन पर बंगाली एक्टर रंजीत मैलिक ने कहा- मुझे अभी इस बारे में पता चला है। हां, उनकी तबीयत पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं रहा करती थी।

Madhuri Dixit Nene

@MadhuriDixit

The loss of Tapas Paul who was one of the very first actors, I have worked with is felt by many. May God bless and comfort his family during this difficult period ?

104 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

बता दें कि तापस का जन्म पश्चिम बंगाल के चंद्रनगर में हुआ था। उन्होंने हुगली मोहसिन कॉलेज से जीव विज्ञान में ग्रेजुएशन पूरी की थी। साल 1980 में उन्होंने तरुण मजुमदार की बंगाली फिल्म ‘दादर कीर्ति’ से डेब्यू किया था। इस मूवी में उनके साथ मधु रॉय चौधरी, देबर्शी रॉय और संध्या रॉय थीं। बंगाली सिनेमा में चार साल काम करने के बाद तापस ने अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘अबोध’ में लीड रोल प्ले किया था।

Mamata Banerjee

@MamataOfficial

Saddened & shocked to hear about the demise of Tapas Paul. He was a superstar of Bengali cinema who was a member of the Trinamool family.Tapas served the people as a two-term MP and MLA. We will miss him dearly. My condolences to his wife Nandini, daughter Sohini & his many fans

332 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपोजिट रोल प्ले किया था। बता दें कि साल 1984 में रिलीज हुई हिरेन नाग निर्देशित फिल्म ‘अबोध’ से माधुरी दीक्षित ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। अपने 30 साल के करियर में तापस ने तमाम दिग्गज फिल्मी सितारों के साथ काम किया। तापस अपने पीछे पत्नी नंदिनी और बेटी सोहिनी पॉल को छोड़ गए हैं। बता दें कि तापस के निधन पर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea