देखिये गृहमंत्री अनिल विज से मिलेंगे गोपाल कांडा
सिरसा से निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करने के लिए कहा है। पत्रकारों से रूबरू हुए सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा में मेडिकल कॉलेज की वो लम्बे समय से मांग कर रहे थे वो अब पूरी हो गई है। अब वो मेडिकल कॉलेज का जल्द से जल्द निर्माण किया जाए इसके लिए गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात करेंगे।
गोपाल कांडा ने बताया कि सिरसा की हर समस्याओ को एक एक करके समाधान किया जाएगा, उन्होंने बताया कि अब धीरे धीरे हर समस्या का समाधान हो रहा है।
गोपाल कांडा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार बनी है तो चलेगी भी। कुछ नेता ऐसे ही बयानबाजी कर रहे हैं लवकिं यह सरकार पूरे समय तक चलेगी।