Self Add

23 फरवरी से अंबाला- दिल्ली ट्रैक पर दर्जनों ट्रेनें रहेंगी रद्द देखिये

दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन से पलवल के बीच चौथी रेलवे लाइन के निर्माण के चलते 23 फरवरी से एक सप्ताह तक अम्बाला-दिल्ली रेलमार्ग पर दर्जनों ट्रेन रद्द रहेंगी। इसके लिए रेलवे ने समय रहते सूचना जारी कर दी है। ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आए। इसके साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं। अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने बताया कि 24 ट्रेनों को रद्द, 5 को बदले रूट से, 4 को बदले समय से तो 2 ट्रेनों को बीच रास्ते रोककर चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें होंगी रद्द : 23 से 29 फरवरी के बीच होने वाले इस निर्माण कार्य के चलते अम्बाला-दिल्ली रेलमार्ग पर जिन ट्रेनों को रद्द किया गया हैर इनमें 12925/ 22925 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस 23 व 24 फरवरी,12925/22925 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस 25 व 26 फरवरी, 11901/02 गीता जयंती एक्सप्रेस 25, 26 व 27, 12949/50 जम्मूतवी दुर्ग सुपर फास्ट एक्सप्रेस 25/27 फरवरी, 11077/78 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, 29 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं, 12715/16 सचखंड एक्सप्रेस, 1105758 दादर एक्सप्रेस अंबाला कैंट -सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-आगरा छावनी से 27 व 28 फरवरी को परिवर्तित की गई है। उत्तर रेलवे के अन्य रेलमार्गों पर भी इसी तरह से रेल यातायात बाधित रहेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea