Self Add

अनुभवी रॉस टेलर ने अपनी टीम को ये टिप्स दिया

न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी टीम को आगाह करते हुए कहा है कि मेजबान टीम को सिर्फ भारत के जसप्रीत बुमराह पर ही ध्यान नहीं देना होगा, बल्कि अन्य गेंदबाजों पर भी ध्यान देना होगा. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है.

बुमराह ने हालांकि सीमित ओवरों की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ ज्यादा प्रभावित नहीं किया था. तीन मैचों की वनडे सीरीज में तो वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे और इसी कारण आईसीसी रैंकिंग में उन्हें नुकसान हुआ था.

 

भारत को हालांकि ईशांत शर्मा की वापसी से बल मिलेगा, जो पिछले सप्ताह टेस्ट सीरीज के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं. वह हाल ही में वेलिंग्टन में टीम के साथ जुड़े गए हैं. ईशांत को रणजी ट्रॉफी के मैच में टखने में चोट लग गई थी.

BLACKCAPS

@BLACKCAPS
A busy start to Test week at the @BasinReserve #NZvIND

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
327
1:09 PM – Feb 19, 2020 · Wellington City, New Zealand
Twitter Ads info and privacy
27 people are talking about this
टेलर ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर हम सिर्फ बुमराह को देखेंगे, तो समस्या में पड़ जाएंगे. मुझे लगता है कि उनकी पूरी गेंदबाजी लाइन-अप शानदार है. जाहिर सी बात है कि शर्मा की वापसी हुई है जो टीम को नए आयाम देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘उनके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजी आक्रमण भी है. हमें उससे भी निपटना होगा. हमें सफल होने के लिए अपना बेहतर खेल खेलना होगा.’

रॉस टेलर बनाएंगे ये रिकॉर्ड

रॉस टेलर सभी प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बनने से महज दो दिन दूर हैं. वह तीन हफ्ते बाद अपना 36वां जन्मदिन मनाएंगे और अब तक 231 वनडे और 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा ले चुके हैं.

अपनी उपलब्धि के बारे में टेलर ने कहा, ‘कभी कभार यह सिर्फ रन जुटाना नहीं होता, बल्कि आप एक व्यक्ति के तौर पर इस दौरान विफलताओं से कैसे निपटते हो, यह भी मायने रखता है. आप साथी खिलाड़ी के तौर पर अपनी ट्रेनिंग कैसे करते हो.’ उन्होंने कहा, ‘कभी कभार ये नकारात्मक चीजें ही आपको मजबूत और ताकतवर बनाती हैं और टेस्ट खिलाड़ी के तौर पर आपमें इन्हीं चीजों की जरूरत होती है.’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea