Self Add

ऐशबाग की फ्लाई फैक्ट्री में भीषण आग

लखनऊ के ऐशबाग इलाके में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग ऐशबाग के एक प्लाई फैक्ट्री में लगी है. आग की चपेट में आने से तीन मजदूर झुलस गए हैं. मजदूरों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गई हैं. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाजारखाला के ऐशबाग इलाके में प्लाई फैक्ट्री में बुधवार दोपहर आग लगी. आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग जिस वक्त लगी थी, उस समय फैक्ट्री के अंदर कुछ मजदूर थे. इसमें से तीन मजदूर झुलस गए हैं. तीनों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है.

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन आग काफी भीषण है, इसलिए देरी हो रही है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea