हेलीकॉप्टर में दुल्हन लाया हरियाणा का छोरा देखिये
पलवल में एक दूल्हा अपनी दुल्हनियां को हेलीकॉप्टर में लेकर आया है, जिसके बाद आसपास के इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। पलवल के पेलक गांव के दीपक की शादी मथुरा के नंदगांव की डिंपल के साथ हुई है। अब दीपक अपनी दुल्हनियां को हेलीकॉप्टर से लेकर घर पहुंचा।
बताते हैं कि दीपक के पिता सेना में थे और वो इस दुनियां में नहीं रहे थे। वहीं दीपक अपने सभी भाई बहनों में सबसे बड़ा है और पढ़ाई लिखाई के बाद अब दुबई की एक मल्टीनेशनल कंपनी में दो साल तक मैनेजर के पद पर रहा। रीटेल मैनेजमेंट करने के बाद दीपक ने अब शादी की है।
वहीं दुल्हन बनी डिंपल ने बताया कि उन्हें इस बात खुशी है कि उनके पति दीपक उन्हें हेलीकॉप्टर से लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी शादी के पल इतने यादगार होंगे।