Self Add

रेनू भाटिया ने कहा कि आज के वक्त में महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती हैं

फरीदाबाद : हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने आज वीरवार को फरीदाबाद में एस्कॉर्ट कंपनी की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के वक्त में महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती हैं क्योंकि इसके लिए सरकार ने काफी योजनाएं चला रखी है। उन्होंने कहा कि हर मां चाहती है कि उनकी बेटी पढक़र बड़ी बने, इसी तरह आप भी चाहती होंगी कि हमारी आने वाली संतान खासतौर से बेटी भी पढ़-लिखकर समाज में अपना नाम करें। लेकिन इसके साथ साथ हम सभी को एक प्रण लेना होगा कि हम एक गरीब लडक़ी की सहायता अवश्य करेंगे।

रेनू भाटिया ने कहा कि कई बार नौकरी में अगर कोई भी पुरुष अधिकारी या कर्मचारी आपके साथ छेडख़ानी जैसी हरकतें करता है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकती हो। उन्होंने बताया कि हर कंपनी में एक कमेटी बनी होती है आप कमेटी से भी इसकी शिकायत कर सकती हो, अगर कमेटी आपकी शिकायत को नहीं सुनती है तो उसके बाद आप महिला थाने में जाकर  शिकायत कर सकती हो इसमें आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर जिले में महिला थाने खुलवाए हैं, उन्होंने सभी को बताया कि आजकल कैब आदि में ज्यादा वारदातें होती है तो उन्होंने सभी महिलाओं से कहा कि कैब में बैठने से पहले कैब का एक फोटो अपने मोबाइल में जरूर खींचना उसके बाद केब मे बैठकर अपने किसी पहचान वाले को फोन करके लोकेशन भेज दें, जिससे कि कैब चालक भी आपके साथ कोई दुव्र्यवहार नहीं करेगा ।कैब चालको द्वारा घटित अपराधों को लेकर रेनू भाटिया ने कहा कि  कुछ गांव की लड़कियों को ड्राइविंग स्कूल से ड्राइविंग लाइसेंस सिखाया जा रहा है जो कि वे कैब चलाएंगे जिसमें महिलाएं सुरक्षित रहेंगी। इसके लिए उन्होंने एस्कॉर्ट्स कंपनी से भी अपील की है कि वह इसमें ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि इसी तरह घर में अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए भी अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं व सीसीटीवी कैमरा को अपने मोबाइल से कनेक्ट रखें ताकि आप 24 घंटे अपने घर की निगरानी भी कर सकते हो। उन्होंने सभी को कहा कि अगर किसी को भी कोई दिक्कत आती है तो वह सीधे मुझसे मोबाइल नंबर संपर्क कर सकती हैं।

इस अवसर पर महिला थाने के एसएचओ सुनीता ने भी महिलाओं को उनके कानून के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर चेयरमैन निखिल नंदा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, कैप्टन ज्योति गुप्ता, एसआई सीमा व प्रकाश चंद के अलावा एस्कॉर्ट कंपनी का स्टाफ व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea