केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने 1 करोड़ की ऑटोमैटिक स्सविपिंग मशीन को दिखाई हरी झंडी
फरीदाबाद की स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी में केंद्रीय सामाजिकता एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने 1 करोड़ की राशि की ऑटोमैटिक स्विपिंग मशीन का उद्धघाटन कर शहर को स्वच्छता के रास्ते पर आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दिया। मशीन का उद्धघाटन करते समय उन्होंने कहा कि यह मशीन शहर को साफ सुथरा बनाने के उद्देश्य से लॉन्च की जा रही है इस मशीन के द्वारा शहर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में आगे बढ़ने अत्यधिक सहायता मिलेगी फिलहाल 3 मशीन फरीदाबाद शहर की सफाई के लिए लाई गई है और आने वाले 3 से 4 महीनों में इस प्रकार की 10 ओर मशीन फरीदाबाद शहर में काम पर लगाई जाएगी जो शहर की सड़कों एवं शहर के मुख्य मार्गो को साफ सुथरा बनाने में अपना अहम योगदान देगी। इसके अतिरक्त कृष्ण पाल गुर्जर ने मौके पर मौजूद लोगों का संभोधन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दिशा निर्देश अनुसार फरीदाबाद शहर को साफ़ सुथरा बनाने के अनेकों प्रयास किए जा रहे है जिनमे से यह मशीन भी उन्हीं प्रयासों का एक हिस्सा है और यह मशीन शहर को साफ सुथरा बनाने में मिल का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त यश गर्ग, फरीदाबाद मेयर सुमन बाला , जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित कई गणमान्य गण मौके पर मौजूद रहे।